सिमडेगा, अप्रैल 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर योजनाओं का चयन होना चाहिए ताकि समस्या दूर हो सके और लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। हिंदुस्तान से बातचीत करते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि हिंदुस्तान लगातार अखबार के माध्यम से जनता की समस्याओं को संज्ञान में ला रहा है। सांसद ने कहा कि उन्होंने जिले में कई सड़क, सिंचाई व्यवस्था एवं अन्य कार्यों के लिए अनुशंसा की है, जो धरातल में भी नजर आ रही है। सांसद ने कहा कि जिले में पार्टी संगठन के माध्यम से गांव-गांव की समस्या को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन, सरकार और अन्य मदों से समस्याओं के समाधान हेतु कार्य किया जा रहा है। संगठन के द्वारा भी लगातार लोगों की समस्या को बताया जाता है। सांसद ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो और अंतिम व्यक्ति तक एं...