गाजीपुर, मई 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क समिति की बैठक सोमवार को सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें हिट एंड रन केस में आम जनता को जागरूक किये जाने के लिए प्रचार प्रसार और लोगों जागरुक करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि हिट एण्ड रन केस की जानकारी के लिए आम जनता को जागरूक करने की जरूरत है। पुलिस विभाग की ओर से ओर से कार्यशाला आयोजित कर प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन के लिए जानकारी दी जाये। वर्तमान मे हिट एण्ड रन मामलों मे दुर्घनाओं के लिये मृत्यु के मामले मे दो लाख रूपये एवं गम्भीर चोट के मामले मे पचास हजार रूपये की सहायता सरकार की ओर से दी जा रही है। प्रार...