देहरादून, जून 13 -- अखिल भारतीय ओबीसी, एससी, एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त संगठन ने बिंदाल किनारे बसे लोगों को हटाने को लेकर मानवीय पक्ष का ध्यान रखने की मांग की है। संगठन ने शुक्रवार को इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन के प्रदेश महासचिव बिल्लू वाल्मिकी ने कहा कि सरकार ने 30 जून तक अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट का आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं। लेकिन सरकार को इन परिवारों को हटाने से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही जिन परिवारों को पूर्व में हटाया गया है, उनके लिए भी आवासीय व्यवस्था और मुआवजे का प्रावधान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में बिल्लू वाल्मिकी के साथ अमर सिंह, राजकुमार, योगेंद्र कुमार, कालू सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...