चाईबासा, नवम्बर 25 -- चाईबासा,संवाददाता। झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से राज्यभर में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से राज्यवासियों को उनका हक और अधिकार देने का काम किया जा रहा हैं। बिरुवा ने यह बातें सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त आठ कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया और नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अनुकंपा के आधार पर दी गईं नियुक्तियां न केवल रोजगार के अवसर हैं, बल्कि उन परिवारों के लिए जीवन में नई ऊर्जा और स्थिरता लाने के माध्यम भी हैं, जिन्होंने कठ...