रांची, अगस्त 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुरी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की तृतीय वार्षिक आम सभा कुसुमटिकरा बेदिया भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक और हाकेदाग मुखिया हरिपदो मांझी ने किया। सभा में पिछले वर्ष की उपलब्धियों, वित्तीय रिपोर्ट, आय-व्यय और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक विकास पर विशेष बल देने का संकल्प लिया गया। इच्छुक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत 18 से 35 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकार की प्रशिक्षण योजनाओं से जोड़ने की...