कानपुर, नवम्बर 18 -- संदलपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम सिकंदरा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी दी। संदलपुर में आयोजित बैठक में एसडीएम श्याम शुक्ला ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारियों को घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए पहले लाभार्थी को घर के बिजली कनेक्शन का बकाया धनराशि जमा करनी होगी। तभी वह इस योजना का पात्र बन सकेगा। उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगवाने वाले लाभार्थी को दो वॉट का सोलर लगवाने पर एक लाख बीस हजार रुपये का ऋण बैंक से स्वीकृत होगा। इसमें 90 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। घर में जो लाभार्थी सोलर पैनल लगवाएंगे। उनके घर में बल्ब के साथ कू...