नोएडा, अप्रैल 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को क्षेत्र के घरबरा गांव में साइबर धोखाधड़ी के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने गांव का भ्रमण कर लोगों को मोबाइल से होने वाली साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सशक्त संदेश दिया गया। साइबर धोखाधड़ी के प्रति सचेत करते हुए बताया कि लाटरी लगने या ईनाम जीतने जैसे बहकावे में न आएं। इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन अनु चौहान ने किया। समूह में राहुल, मांडवी,मानसी, सुनिधि,आर्यन, करतार, तरुण, दीक्षा, गरिमा, विश्वजीत के साथ 19 छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में भाग लिया। प्रोफेसर बंदना पांडेय ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए सैद्धांतिक अध्ययन के साथ-साथ मीडिया के व्यवहारिक पक्...