गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम। हरियाणा की सड़कों का हर अपडेट अब लोगों को एक क्लिक में मिलेगा। लोक निर्माण विभाग हमारी सड़क ऐप तैयार किया है। ऐप में प्रदेश के मुख्य समेत ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों की जानकारी भी मिल सकेगी। इससे लोग जान सकेंगे कि उनके क्षेत्र का कौन सा मार्ग अवरुद्ध है या खुल गया है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऐप को शनिवार को चंडीगढ़ी से शुभारंभ करेंगे। इस ऐप में लोगों को प्रदेशभर की सड़कों के बारे में अपडेट लेने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के ऐप के जरिये लोग हर मार्ग की जानकारी हासिल कर सकेंगे। साथ ही विभाग में ऐप में मार्ग के अवरुद्ध होने पर उसकी सटीक जानकारी मिल सकेगी तो वहीं बहाल होने की सूचना भी मिल जाएगी। ऐप में सड़क के अवरुद्ध होने के कारण से लेक...