बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- लोगों को संक्रामक रोग से बचाने में ग्रामीण चिकित्सक निभाएं अपनी भूमिका ग्रामीण चिकित्सक को दिया गया संक्रामक रोगों से बचाव का प्रशिक्षण शेखपुरा, निज संवाददाता। गांव के लोगों को फाइलेरिया एवं कालाजार जैसे संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक एवं बचाव के लिए ग्रामीण चिकत्सक अपनी भूमिका निभाएं। यह अपील सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया एवं कालाजार से बचाव के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कहीं। ग्रामीण चिकत्सकों को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह एवं पिरामल के राहुल कुमार ने प्रशिक्षण दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक को प्रशिक्षण देने का मुख्य उदेश्य है कि गांव के लोग सर्वप्रथम इलाज के लिए उनके ही पास जाते हैं। अगर उन्हें बीमारी के इलाज एवं बचाव के बा...