पाकुड़, जुलाई 11 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में नालसा के जागृति योजना पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन सचिव रूपा बंदना किरो की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सचिव प्रकोष्ठ कक्ष में की गई। जिसमें मुख्य रूप से एसडीओ साइमन मरांडी, डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार, पैनल अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा, प्रसेनजीत चौबे, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स चन्दन रविदास, चन्द्रशेखर घोष, मल्लिका सरकार, रानी साह ने भाग लिया। कार्यक्रम में जागृति योजना पर चर्चा की गई। जिसमें सचिव रूपा बंदना किरो ने कहा कि गांवों और शहरों में जागरूकता शिविर आयोजित करना है ताकि लोगों को न्यायिक सेवाओं और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को न्यायिक सेवाओं और उनके अधिकारों क...