हरिद्वार, फरवरी 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारी और कर्मचारियों ने मनसा देवी परिसर की वन चौकी पर वन अग्नि सप्ताह के तहत जन जागरूकता गोष्ठी में स्थानीय लोगों को वनों की आग के प्रति जागरूक किया। हरिद्वार रेंज के डिप्टी रेंजर गणेश बहुगुणा ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा के पास धूम्रपान करना और किसी भी प्रकार की आग जालना नहीं चाहिए। इससे जंगल में आग लगने का खतरा बन सकता है। बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को वन अग्नि के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। इस जागरूकता से वह जंगलों को आग से बचने में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर पार्क के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ भी स्थानीय लोग भी गोष्ठी में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...