नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- जन सुराज (Jan Suraj) के संस्थापक और पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी नवगठित पार्टी की करारी हार के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को लालू यादव और आरजेडी के 'जंगलराज' की वापसी का डर सताने लगा, इसलिए उनकी पार्टी हार गई। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया, हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनके पास अपने आरोप को साबित करने के लिए कोई ठोस प्रमाण नहीं है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में पीके की जन सुराज पार्टी ने बिहार की 243 में से 238 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक भी सीट नहीं जीत पाई। पार्टी का अनुमानित वोट शेयर केवल 2 से 3 प्रतिशत के बीच रहा। अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इंडिया टुडे को दिए एक इंट...