मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुंगेर (आरसेटी) के द्वारा संग्रामपुर में चल रहे दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शनिवार को यूको आर सेटी के सभागार में समापन हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संग्रामपुर, झिकुली आदि गांव से 35 दीदी भाग ले रही थीं। समापन कार्यक्रम में आरसेटी मुंगेर के निदेशक रोहन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं उन्हें प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार करने को प्रेरित किया। मशरूम उत्पादन में मौजूद स्वरोजगार के अवसरों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक एक मशरूम बैग भी प्रदान किए। आरसेटी निदेशक रोहन ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने एवं मशरूम उत्प...