सहरसा, सितम्बर 27 -- पतरघट, एक संवाददाता। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को पीएचसी पतरघट में प्रखंड स्तरीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का उदघाटन बिहार सरकार के मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने फीता काटकर किया। उदघाटन संबोधन में मंत्री सादा ने स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में अपनी सरकार का उपलब्धि गिनाते 1990 से 2005 तक की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते विपक्ष की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। तथा 2005 से स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य विकासात्मक कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उपलब्धि गिनाते कहा कि जात धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 400 से बढ़ाकर 1100 देने, सभी उपभोक्ताओं को 125 युनिट बिजली मुफ्त में देने सहित अन्य...