नोएडा, अगस्त 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुण मंत्रा सोसाइटी के दो टावर के लोगों को बिल्डर प्रबंधन द्वारा लिखित में 15 सितंबर तक रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया गया है, जिस पर लोगों का कहना है कि यह उनकी पिछले 4 साल से लड़ रहे लड़ाई की जीत है। सोसाइटी में रहने वाले जेपी पांडे ने बताया कि सोसाइटी के तीन टावरों में करीब 546 फ्लैट है, जिसका पजेशन बिल्डर ने 2021 में आधे अधूरे कार्यो के बीच दिया था। लोगों ने पजेशन के समय ही स्टाम्प शुल्क भी बिल्डर के कहने से लाखों रुपये जमा करा दिया था। इसके बावजूद रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। बिल्डर बार बार टाल मटोल कर रहा था। वहीं शुक्रवार दोपहर दो बजे लोग बिल्डर के प्रधान नोएडा सेक्टर 63 कार्यालय पहुंचे गए। जहां लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन किया। जहां बिल्डर प्रबंध...