गोपालगंज, जनवरी 27 -- गोपालगंज। जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को लोक कल्याण सेवा आश्रम गोपालगंज के कलाकारों ने जिला अतिथि गृह, मानिकपुर एवं बसडिला बाजार आदि स्थलों नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। जिसमें नाटक के माध्यम लोगों के भूकंप सुरक्षा पखवारा के तहत जागरूक किया। भूकंप सुरक्षा के माध्यम से सुरक्षित रहने के लिए समुदाय में हर समय और सभी स्तरों पर उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह दी। आम जनों को नाटक के माध्यम से यह भी बताया कि भूकंप सुरक्षा के बाद सामाजिक सहयोग जरूरी होता है , इसलिए आपस में सामुदायिक भागीदारी होनी चाहिए। भूकंप सुरक्षा से बचाव के समय अपने सूझ-बूझ का प्रयोग कर संकट से सामना किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...