चतरा, अक्टूबर 4 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। मानसून के बादल लगातार बसर रहे हैं। रुक-रुक कर सिमरिया में हर दिन किसी न किसी इलाके में बारिश हो रही है। किसानों के अनुसार अब धान में बालियां आने लगी है।मगर बारिश का मिजाज यूं ही जारी रहा तो धान के पैदावार पर भी आफत आ सकती है।किसानों का कहना है कि धान की बालियों के लिए अब ओस की बूंदे ही काफी है।बारिश ऐसे ही अगर तांडव मचाती रही तो धान की बालियों में दाने नहीं आएंगे।अभी भी खेतों में पानी जमा हुआ है। सिमरिया के तुम्बापतरा गांव के किसान उदय सिंह, एदला के पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह तथा अन्य कहते हैं कि अब तो तीन सप्ताह के बाद धान के फसल कटने लायक हो जाएंगे।वे कहते हैं कि अब आसमान में बादल देख कर किसानों की धड़कने तेज होने लगती है।बारिश ने टमाटर की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। मकई, उड़द और अरहर खेतों से...