कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में यूटिलिटी टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेबीवीएनएल, डीवीसी, पावर ग्रिड, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जुडको, भवन निर्माण निगम, एनएचएआई समेत अन्य विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जुडको द्वारा संचालित पेयजल परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि पाइपलाइन बिछाने के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़कों की मरम्मति भी सुनिश्चित की जाए। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जुडको की परियोजनाओं का आकलन करने का आदेश दिया गया। भवन निर्माण निगम के कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने करमा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और राजकीय पॉलीटेक्निक के निर्माण का...