बगहा, जुलाई 3 -- बेतिया। नगर थाना की पुलिस ने एसपी कार्यालय परिसर से बुधवार को दीपक राम नामक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह भीम आर्मी का नेता बताया जा रहा है। सीडीपीओ विवेक दीप ने युवक को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उस पर एसपी कार्यालय में फरियाद लेकर आने वाले लोगों को बलगराने और उगाही का आरोप है। जानकारी के अनुसार दीपक राम बुधवार को पुलिस कार्यालय में था। अचानक मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार कक्ष से निकले और दीपक राम को लेकर कार्यालय कक्ष में चले गए। थोड़ी देर के बाद नगर थाने की पुलिस की गाड़ी पहुंची और उसे थाना चली गई। पैरवी के नाम पर लोगों को बरगलाने का आरोप उसपर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...