बागपत, जून 9 -- ग्राम खुब्बीपुर निवाडा में रविवार को विकसित भारत का अमृतकाल: सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण विषय पर बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार के 11 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को समर्पित हैं, जिसमें देश की प्रगति, पारदर्शी शासन और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के प्रयासों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने न केवल आर्थिक, तकनीकी और सामरिक दृष्टि से वैश्विक मंच पर अपनी पहचान मजबूत की है, बल्कि सेवा और सुशासन के मॉडल को भी साकार किया है। बैठक में मोतीराम, विजयपाल, राजपाल, धर्मवीर, नरेश, मोहित, पवन सैनी, परवीन सैनी, सुमित, सचिन, विनोद, प्रमोद, पाले आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...