नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- महिंद्रा देश की ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसके पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा SUVs हैं। कंपनी के इस पोर्टफोलियो में अब XEV 9S का नया मॉडल जुड़ चुका है। कंपनी के पास अब कुल चार EVs हैं। जिनमें XEV 9e, BE 6 और XUV400 अन्य मॉडल हैं। XEV 9S के लॉन्च के मौके पर महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने बताया कि FY26 तक प्रोडक्शन कैपेसिटी को अभी के 4,000 से 5,000 यूनिट्स से बढ़ाकर 8,000 यूनिट्स करने का प्लान है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक EVs ब्रांड के चाकन प्लांट में बनाई जाती हैं, जिसकी अभी हर महीने 5,000 यूनिट्स तक की EV-प्रोडक्शन कैपेसिटी है। खास बात यह है कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी हर महीने 10,000 यूनिट्स तक है। हालांकि, राजेश जेजुरिकर का कहना है कि वे मार्च 2026 तक ऑपरेटिंग कैपेसिटी को लग...