संभल, अक्टूबर 10 -- यूपी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि राज्य सरकार को लोगों को निशाना बनाने के बजाय उनके कल्याण पर ध्यान देना चाहिए, जिससे प्रशासन के साथ जनता का जुड़ाव मजबूत होगा। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद ने बृहस्पतिवार रात दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि संभल में कई परिवारों को तालाब की जमीन पर कथित रूप से मकान बनाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा, "चाहे कोई 500 मीटर दूर रहता हो या 50 किलोमीटर दूर, मेरे निर्वाचन क्षेत्र का हर व्यक्ति मेरा अपना है। अगर कुछ भी गलत होता है, तो मैं अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा हूं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनकी कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। बर्क ने कहा कि कुछ नोटिस जल्दबाजी में जारी किए गए प्रतीत होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्याय होगा। सांसद ने कहा, "ल...