गोंडा, अक्टूबर 4 -- मेहनौन, संवाददाता। इटियाथोक कस्बे के युवक ने क्षेत्रीय के तमाम लोगों से शेयर मार्केट और बीमा पॉलिसी में रकम दुगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये इकट्ठा कर लिए। इसी रकम को लक्जरी गाड़ियां, महंगे फोन और अन्य शान-शौकत पर पानी की तरह खर्च किया। जब लोगों को उसके कारनामे का पता चला तो सबने अपनी रकम मांगनी शुरू कर दी। लेकिन आरोपी युवक ने सभी को सिर्फ समय दिया, रकम की वापसी नहीं की। पीड़ितों ने सीओ विनय कुमार सिंह से मिलकर युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पीड़ित गंगेश जायसवाल ने बताया कि इटियाथोक के एक युवक को शेयर मार्केट, बीमा पालिसी अन्य निवेश के नाम पर करीब 9 लाख 10 हजार रुपये की रकम दी। गंगेश के मुताबिक आरोपी युवक ने रकम का कहीं निवेश नहीं किया बल्कि अपने परिवार के शानोशौकत पर खर्च कर डाला। जब गंगेश ने अपनी रकम मांगी ...