सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- लोसिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में स्थापित वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट की स्थिति दयनीय और चिंताजनक हो चुकी है। लोगों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्थापित वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट की समुचित देखरेख व रख-रखाव न हो पाने के कारण फिलहाल यह उल्टा लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहा है। अनेक स्थानों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि दूषित जल की आपूर्ति हो रही है, जिसके कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव होने की संभावना बनी हुई है। इसी बीच, न केवल प्लांट के यंत्र और उपकरण खराब हालत में हैं, बल्कि फिल्ट्रेशन प्लांट का भवन भी जर्जर होने की कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे असुरक्षित परिवेश में कार्यरत कर्मी प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। शहर के...