मधुबनी, जुलाई 23 -- मधुबनी । शहर की वार्ड नंबर 23 सीपीआई ऑफिस गली नोनिया टोली मोहल्ला में कई समस्याएं हैं। मोहल्ले में आज तक नाला नहीं बना है, इस वजह से सड़कों पर पानी बहता रहता है। मोहल्ले में गंदगी का अंबार है। सफाई कर्मचारी मोहल्ले में हरदिन नहीं आते हैं। इस मोहल्ले में रहने वाले गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। मोहल्ले की गंगिया देवी, लुखिया देवी, राधा देवी, तेतरी देवी, राजकुमार महतो, राजेंद्र महतो, झड़ी लाल महतो एवं बजरंगी महतो ने बताया कि कई वृद्ध लोग वृद्धावस्था पेंशन से भी वंचित है। जगह जगह जलजमाव से डेंगू और मलेरिया का डर बना रहता है। मोहल्ले में पार्किंग, पेयजल एवं सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं है। नगर निगम द्वारा पार्किंग के लिए जगह उपलब्घ नहीं कराये जाने से बहुत परेशानी होती है। सबसे खराब स्थिति सी...