नई दिल्ली, जुलाई 11 -- अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर 'सन ऑफ सरदार 2' ट्रेंड करने लगा। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म X पर इसलिए ट्रेंड नहीं हो रही है क्योंकि लोगों को ट्रेलर पसंद आ रहा है, बल्कि इसलिए ट्रेंड हो रही है क्योंकि ट्रेलर को ट्रोल किया जा रहा है। जी हां, लोगों को 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर पसंद नहीं आ रहा है।क्या बोल रही है पब्लिक? करीब 2 मिनट 59 सेकंड के इस ट्रेलर में अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर और संजय मिश्रा की झलक देखने को मिली। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग्स, सीन्स और एक्शन का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कितना घटिया ट्रेलर है।' दूसरे ने लिखा, 'सीक्वल के नाम पर एक और घटिया फिल्म लाई जा ...