सुपौल, जून 16 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत के लोगो को सरकार द्वारा चलाई गई हर घर नल जल योजन्स धरातल पर सर्फि शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है । योजन्स के नाम पर सर्फि व सर्फि खनापूर्ती की गई है । सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के नाम पर भले हीसरकार कडोडो -अरबो की भारी भरकम राशि खर्च कर रही है ताकि लोगो को सुद्ध पेयजल मुहैया हो सके । लेकिन आलम यह है कि नल जल योजना धरातल पर बल्किुल ही दम तोड़ती दिखाई दे रही है । बलुआ पंचायत की अगर 15 वार्डो की बात की जय तो किसी भी वार्ड के लोगो को पूर्णरूपेण शुद्ध पेय जल मुहैया नहीं हो पा रही है । आखिर सरकार को यह योजन्स चलाने से क्या फायदा? बलुआ पंचायत के महादलित टोला में सेकड़ो की घनी आबादी बसी हुई है लेकिन फिर भी लोगो को शुद्ध पेय जल पीने की विविषिता ताने मार रही है । बलुआ पंच...