पलामू, नवम्बर 23 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। झालसा व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा के निर्देशन में रविवार को पलामू जिले के विश्रामपुर व ऊंटारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर लगाया गया। शिविर में लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जागरूक किया गया। विश्रामपुर में शिविर का उदघाटन जेएम रश्मि चंदेल ने जबकि ऊंटारी में सिविल जज निशिकांत ने बीडीओ श्रवण भगत व सीओ बासुदेव राय के साथ शिविर का उदघाटन किया। ऊंटारी में शिविर को संबोधित करते हुए सिविल जज निशिकांत ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से केवल अदालत में ही लोगों को मदद नहीं किया जाता है बल्कि जेल में बंद कैदियों और ग्रामीण स्तर के...