गाजीपुर, नवम्बर 23 -- गाजीपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पीजी कॉलेज चौराहा पर हेलमेट और सीट बेल्ट जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय मानवाधिकार और एंटी करप्शन मिशन के जिलाध्यक्ष डॉ. इस्तियाक अहमद ने किया, जबकि पुलिस प्रशासन और सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। पीजी कॉलेज चौराहा पर दोपहिया वाहन चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। लोगों में पर्चे वितरित किए गए और उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जीवन अनमोल है और हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों से बचाता है। नशे...