मुरादाबाद, फरवरी 15 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस को 'डिजिटल साक्षरता मिशन के रूप में मनाया गया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस का लक्ष्य गीत और योगाभ्यास किया। शिविर के द्वितीय सत्र में परिवर्तन एनजीओ के प्रिंस ने बस्ती के लोगों एवं स्वयंसेविकाओं को डिजिटल साक्षरता अभियान का महत्व बताया। प्रो. चारु ने स्वयंसेविकाओं एवं बस्ती के लोगों से कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन की शुरुआत भारत के प्रत्येक घर में काम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाने की उद्देश्य से किया गया था। तत्पश्चात परिवर्तन एनजीओ के प्रिंस ने डिजिटल साक्षरता के बारे में बताते हुए कहा कि आज के युग में सभी व्यक्तियों ...