रुडकी, अगस्त 1 -- सिविल अस्पताल रुड़की में शुक्रवार को स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ किया गया। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक करने के साथ ही मरीजों को जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। शुक्रवार को स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ करते हुए सीएमएस एके मिश्रा ने कहा कि बरसात के दिनों में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। खासकर छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों में डायरिया की रोकथाम और लोगों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए विभाग की ओर से स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में दस्त के उपचार में उपयोग होने वाली जिंक, ओआरएस और अन्य जरूरी दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...