सहारनपुर, अक्टूबर 7 -- छुटमलपुर थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने तमंचा और चाकू दिलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार, अरविंद पुत्र स्वर्गीय मांगेराम, आकाश पुत्र नाथीराम निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर कंधेला को भटपुरा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल से एक तमंचा 315 बौर व एक जिंदा कारतूस,अरविंद व आकाश से एक-एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि तमंचा व चाकू जो पुलिस ने हमसे बरामद किया वह हम रौब गालिब करने के लिए अपने पास रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों को चालान कर दिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...