नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली साइबर थाना पुलिस ने ठगी के मामले में एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपी बाबा किस्मतवाले टेलीग्राम चैनल चलाने वाला गिरोह का सरगना भी है। आरोपियों ने ठगी की वारदातों के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों के जालसाजों को लोगों का डाटा भी मुहैया कराया था। आरोपियों निवास कुमार मंडल, प्रधुम्न कुमार मंडल के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल फोन, पांच एटीएम-क्रेडिट कार्ड, तीन चेक बुक, एक आईपैड और 47,800 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त डीएस भास्कर ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को एक शख्स ने अपने साथ दो लाख रुपये की ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दिल्ली ...