नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां से एक कपल को गिरफ्तार किया है जो ऐक्टर बनने की चाह रखने वाले लोगों को ठगने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों 'बंटी और बबली' फिल्म से प्रेरित थे। जानकारी के मुताबिक ये दोनों दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में टीवी धारावाहिक निर्माता और निर्देशक बनकर इन लोगों को ठगते थे। दोनों की पहचान लखनऊ के रहने वाले 32 साल के तरुण शर्मा और दिल्ली वाकी रहने वाली 29 साल की आशा उर्फ भावना के तौर पर हुई है। इन दोनों के खिलाफ देशभर में इसी तरह की 20 से ज्यादा शिकायतें हैं। अधिकारी ने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोगों को लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों और ओटीटी शो में रोल दिलाने का झांसा देते थे। ताजा मामले में, शिकायतकर्ता से 24 लाख रुपये ठगे गए। डीसीपी ने बता...