नोएडा, जनवरी 25 -- - साथी समेत आरोपी के खिलाफ सेक्टर-63 थाना पुलिस ने दस दिन पूर्व दर्ज किया था गैंगस्टर का मुकदमा - सरगना के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई मुकदमे, साथी को खोज रही है पुलिस - सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में कंट्री हॉलिडे के नाम से फर्जी कंपनी खोलकर करता था ठगी नोएडा, संवाददाता। होलिडे पैकेज देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पिछले दिनों पुलिस ने सरगना समेत दो लोगों पर गैंगस्टर ऐ के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस दूसरे आरोपी को खोज रही है। गाजियाबाद वेब सिटी में रहने वाले विशाल कुमार राय और दिल्ली करावल नगर निवासी दीपक कुमार कंट्री होलिडे ट्रैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कंट्री होलिडे इन सूट्स नाम से कंपनियां चलाते थे। नोएडा सेक्टर-63 स्थित एच ब्लॉक ...