फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगी करने के आरोप में संगम विहार दिल्ली निवासी मौसिम खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना सिमकार्ड साइबर ठगों को दिया हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में भाटिया कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया था, जिसने अपने आप को एसबीआई के क्रेडिट कार्ड विभाग का प्रमुख अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के लिए कहा था। पीड़ित ने उसके बहकावे में आकर ऐप डाउनलोड कर क्रेडिट कार्ड की जानकारी भर दी थी। इससे उसके क्रेडिट कार्ड से कुल एक लाख 53 हजार 332...