मेरठ, दिसम्बर 17 -- मंगलवार को जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय से सपा नेता गौरव चौधरी के नेतृत्व में एसआईआर प्रचार रथ को सिवालखास विधानसभा के लिए रवाना किया। विधायक शाहिद मंजूर, विधायक अतुल प्रधान एवं सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी ने एसआईआर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि मतदाता एसआईआर को लेकर जागरूकता किया और कहा कि गणना फॉर्म भरकर जमा कराए और अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित करें। सपा नेता गौरव चौधरी ने बताया कि 26 दिसंबर तक रथ निरंतर चलेगा। लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें गणना फार्म भरने और जमा कराने में भी सहयोग करेगा। इस दौरान अजय अधाना, गिरेंद्र प्रधान, अंकित प्रजापति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...