धनबाद, दिसम्बर 12 -- झरिया, वरीय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर लोगों को कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए झरिया स्थित सामाजिक परियोजना कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस ने दूर-दराज कोलियरी क्षेत्रों में दो दिवसीय अभियान चलाया। मौके पर स्वेटर वितरित किए और लोक कला शैली से दीवार पर चित्रकला बनाई। इस अभियान में झरिया शहर के उत्तरी क्षेत्र में दोबारी-साहानापहाड़ी, बंगालीकोठी में छात्र छात्राओं ने कुछ आकर्षक वरली कोलरी लोक कला शैली से दीवार पर चित्रकला बनाई। छोटे-छोटे ग्रुप में बच्चों को अधिकार और कर्तव्य के बारे बताया गया। मुंबई एयर फोर्स के कमांडो हॉस्पिटल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ राज मोहन की तरफ से पिनाकी रॉय ने 15 स्वेटर दिए। मौके पर शिक्षक पिनाकी रॉय, आर्टिस्ट संजय पंडित, शिक्षिका मौसमी राय, सुमन कुमारी, सोनाली कुमा...