अल्मोड़ा, अक्टूबर 3 -- अल्मोड़ा। मानसखंड पर्वत माला मिशन के तहत धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण का विरोध बढ़ने लगा है। कसारदेवी संघर्ष समिति के आक्रोशित लोगों कहा कि सरकार मानसखंड पर्वत माला मिशन के तहत धार्मिक स्थलों के लिए सड़क चौड़ीकरण कर रही है। मंदिरों तक पहुंचने के मार्गों को चौड़ीकरण किए जाने का प्रस्ताव है। इससे कपड़खान, डीनापानी, कसारदेवी, पपरशैली, बल्टा आदि क्षेत्र के लोगों को घर और मकान खाली करवाने के लिए लोनिवि की ओर से नोटिस दिए जा रहे हैं। कहना है कि एकाएक लोगों की भूमि और घर खाली करवाना किसी भी हाल में उचित नहीं है। लोगों को भूमि देने के नोटिस भेजकर वर्षों से रह रहे घरों को अवैध घोषित किया जा रहा है। इसका वह विरोध करते हैं। आक्रोशित लोगों ने किसी भी हाल में घर और जमीन नहीं छोड़ने का ऐेलान किया। साथ ही अगले सप...