गढ़वा, मई 29 -- गढ़वा। बुधवार को अमन कुमार जिले के 30वां पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान दिया। उन्होंने तत्कालीन एसपी दीपक कुमार पांडेय से पदभार ग्रहण किया। एसपी ने कहा कि लोगों को घर व सड़क सभी जगहों पर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। लोगों की अपेक्षाओं पर पुलिस खरा उतरेगी। जिले में व्याप्त समस्याओं को अवगत होने के बाद रणनीति के तहत पुलिस कार्य करेगी। अपराध व उग्रवाद की भी समीक्षा की जाएगी। चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कार्य किया जाएगा। एसपी ने कहा कि खूंटी एसपी के रूप में जब वह पोस्टेड थे तो उस समय नक्सल गतिविधियों से अवगत हुए हैं। अपराधियों व उग्रवादियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किया जाएगा। लोगों को भयमुक्त वातावरण मुहैया कराना ही पहली प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...