श्रावस्ती, अप्रैल 15 -- श्रावस्ती, संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के एसएसबी की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को नशामुक्त के लिए जागरूक किया गया। साथ ही लोगों से नशा न करने की अपील की गई। 62 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेन्ट अमरेंद्र कुमार वरुण के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम ककरदरी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीमा चौकी ककरदरी के प्रभारी केएच नाबाचन्द्र सिंह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, शारीरिक व मानसिक हानि के बारे में जानकारी दी गई। सहायक उप निरीक्षक चन्दन सिंह राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि नशा न केवल शारीरिक बल्कि सामाजिक रूप से भी प्रभावित करता है। नशा करने वाले व्यक्ति के घर में हमेशा कलह बनी रहती है। साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है। नश...