पाकुड़, जून 26 -- अमड़ापाड़ा। एसं प्रखंड क्षेत्र के छोटापहाड़पुर गांव में उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च (आईएसीएस) अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। ब्लॉक नोडल ऑफिसर एमओ डॉ. शिवम कुमार के नेतृत्व में सीएचओ दिनेश कुमार, एमपीडब्लू अमरेंद्र मुर्मू सहिया महाजोरी देवी ने घर-घर जाकर कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, एनीमिया सहित अन्य बीमारियों की जांच व उपचार कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। डॉ. शिवम ने बताया कि यह अभियान 30 जून तक प्रखंड के सभी गांवों में जारी रहेगा। मौके पर केटीएस संजय मुर्मू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...