प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। लोगों पर हमला करने वाले कुत्तों को सजा मिलने लगी है। शहर के अलग-अलग मोहल्लों में चार कुत्तों ने लोगों को काटा। पहली बार काटने पर नगर निगम के पशुधन विभाग ने कटखने कुत्तों को पकड़ा और करेली स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंट्रल में रखा है। चारों कुत्तों ने पहली बार लोगों को काटा, इसलिए इनको 10 दिन सेंटर में रखा जाएगा। इस दौरान इनका टीकाकरण होगा। एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाया जाएगा। सेंटर में सजा पाने वाले कुत्तों पर नजर भी रखी जा रही है। 10 दिन की सजा काटकर बाहर आने के बाद भी कुत्तों पर स्थानीय लोगों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। दूसरी बार काटने की शिकायत पर कुत्तों को आजीवन करावास की सजा मिलेगी। नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. अमृतराज ने बताया कि प्रमुख सचिव ने 10 सितंबर को जारी आदेश में पहली बार काटने वाले कुत्ते ...