सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लोगों को एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलेगी। क्योंकि इस बीच तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होने वाली है। अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहेगा। वहीं रात में 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के करीब न्यूनतम तापमान रहेगा। रात में हवा चलने से जहां ठंड का एहसास होगा। वहीं गर्मी से राहत मिलेगी। यह सिलसिला सोमवार तक जारी रहेगा। आसमान में बादल आते-जाते रहेंगे। गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम ने लोगों को भारी राहत दी है। भारी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन कहीं-कहीं बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है। इधर मौसम शुष्क होने से अभी भी कुछ जगहों पर खलिहान में रखे गेहूं के बोझे को किसान दौनी नहीं करा पा रहे हैं। किसान चाह रहे हैं कि कुछ दिन और मौसम साफ हो जाए।...