रांची, मई 20 -- तोरपा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं सदस्यता वृद्धि अभियान के अवसर पर तोरपा प्रखंड के सुन्दारी लैम्पस में मंगलवार को एक दिवसीय सेमिनार एवं जागरुकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता की भूमिका को सुदृढ़ करना, अधिक से अधिक ग्रामीणों को सहकारी समितियों से जोड़ना एवं सदस्यता वृद्धि हेतु जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सहकारिता आंदोलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान स्वरूप एवं इसकी भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही ग्रामीणों को बताया गया कि कैसे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को सहकारिता की महत्ता एवं इसके लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर रांची जिला सहकारिता पद...