कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला योजना अनाबद्ध निधि की योजनाओं का चयन के लिए प्रस्ताव तैयार करने हेतु बैठक हुई। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में डीसी ने पूर्व से लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय आवश्यकताओं, नवप्रवर्तन, रोजगार सृजन, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, सामूहिक लाभ तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता देने को कहा। डीसी ने कहा की ऐसे योजनाओं का चयन किया जाए जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त असमानताओं को दूर करने में सहायक हों। आमजनों के हित में ध्यान रखते हुए योजना का चयन करेंगे। डीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला योजना अनाबद्ध न...