नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार बढ़ रही एसयूवी की डिमांड के बीच कुछ गिने-चुने सेडान कारों ने ही मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत रखी है। इनमें मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) लगातार टॉप पर चल रही है। एक बार फिर बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई बिक्री में डिजायर देश की टॉप-सेलिंग सेडान कार रही। बता दें कि इस दौरान टॉप-10 लिस्ट में एकमात्र सेडान डिजायर ही शामिल रही। डिजायर ने इस दौरान 3 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 15,460 यूनिट कार की बिक्री की।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है।धांसू फीचर्स से लैस है कार कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और क्र...