नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी भारतीय मार्केट में थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के जनवरी-मार्च तिमाही में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने 50,000 यूनिट से ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर डाली। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान हुंडई क्रेटा को कुल 52,898 नए ग्राहक मिले। इस बिक्री के दम पर हुंडई क्रेटा इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी बन गई। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं...