नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का जादू जमकर चल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जून, 2025 में हुंडई क्रेटा कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 15786 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा हुंडई क्रेटा ने साल 2025 के पहले 6 महीना यानी जनवरी से जून के बीच भारतीय मार्केट में कल 1 लाख 560 यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डालें। आईए जानते हैं इस दौरान हुई हुंडई क्रेटा की बिक्री के बारे में विस्तार से।जनवरी में 18000 से ज्यादा बिकी क्रेटा हुंडई क्रेटा ने जनवरी, 2025 में कुल 18,522 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि फरवरी, 2025 में हुंडई क्रेटा को भारतीय मार्केट में कुल 16,317 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, मार्च, 2025 में हुंडई क्रे...