लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- अपने रिश्तेदारों और अन्य साथियों के साथ वृद्धा बसे से कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गई। स्नान करने के दौरान छावनी मोहल्ले की निवासी 75 वर्षीया वृद्धा वहां अपने सथियों से बिछड़ गई। साथियों ने प्रयागराज संगम के खोया-पाया केंद्र में गुमशुदगी दर्ज कराई। 24 घंटे बाद भी उनका पता नहीं चल पाया। सिंगाही के छावनी मोहल्ले से बुधवार को एक प्राइवेट बस 58 सवारियों का ग्रुप लेकर महाकुंभ में संगम स्नान करने प्रयागराज गई। गुरुवार को यह सेक्टर नंबर 1 की पार्किंग में रुकी। वहां से सभी यात्री ग्रुप बनाकर संगम स्नान करने नंदी मार्ग घाट पहुंचे। नहाने के बाद बुजुर्ग महिला उमा सिंह कटियार पिलर नंबर 158 के पास पहुंचीं। वहां अधिक भीड़ हो जाने से वह ग्रुप से बिछड़ गईं। साथियों ने उनकी काफी तलाश के बाद न मिलने पर पास के खोया पाया केंद्र...